शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 326 अंक लुढ़का
- सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी दिनों से चली आ रही तेजी पर आज ब्रेक लग गया। कमजोर वैश्विक संकेतों और ऊपरी स्तर पर हुई मुनाफावसूली के कारण आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार ने आज मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 0.35 प्रतिशत और निफ्टी ने 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज के कारोबार में ऑटोमोबाइल, रियल्टी और आईटी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। दूसरी ओर फार्मास्यूटिकल और मेटल सेक्टर के शेयरों में आमतौर पर खरीदारी होती नजर आई। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयर भी दबाव की हालत मे...