Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Ringing Hoursm

मराठाकालीन मंदिर में सूर्योदय की पहली किरण से बजते हैं घंटे

अवर्गीकृत
- पंकज हमीरपुर शहर में मराठा कालीन मंदिर में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर यहां तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यह मंदिर भी चूना, मिट्टी और कंकरीट से बना है जिसके मठ की दीवारों में कीली भी नहीं ठोकी जा सकती है। सूर्याेदय की पहली किरण से ही मंदिर में विराजमान मूर्तियां न सिर्फ चमक उठती है बल्कि आरती के लिए घंटे भी बजने लगते हैं। हमीरपुर शहर के एतिहासिक हाथी दरवाजा के पास यमुना नदी के तट पर महावीर मंदिर स्थित है। मंदिर जाने पर सबसे पहले हनुमान जी मूर्ति के दर्शन होते है फिर बगल में राधाकृष्ण की करीब सवा फीट लम्बी अष्टधातु की नयनाभिराम मूर्तियों के दर्शन मिलते हैं। इसी के ठीक सामने शिव पार्वती की मूर्तियां मठ के अंदर विराजमान है। क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी एसके दुबे के मुताबिक सर्वे के दौरान ये मराठा कालीन मंदिर को देखा गया था। जो वाकई सैकड़ों साल पुराना और...