Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: rice production

इस साल चावल के उत्पादन में एक से 1.12 करोड़ टन की आएगी गिरावट

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि धान की बुवाई क्षेत्र (paddy area) में गिरावट के कारण इस साल खरीफ सीजन के दौरान चावल के उत्पादन (rice production) में एक से 1.12 करोड़ टन की गिरावट (1.12 million tonnes fall) आ सकती है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। खाद्य सचिव का यह बयान गैर-बासमती चावल के निर्यात पर 20 फीसदी निर्यात शुल्क और टूटे चावल पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन में चावल के उत्पादन में 10-12 मिलियन टन (एक से 1.12 करोड़ टन) की कमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि चावल के उत्पादन में एक करोड़ टन के नुकसान की आशंका है, लेकिन सबसे खराब स्थिति में यह इस साल 1.2 करोड़ टन कम हो सकता है। हालांकि, पांडे ने कहा कि देश में चावल का सरप्लस उत्पादन होगा। सुधांशु पांडे ने बताया कि कई राज्यों में कम बारिश की वजह से इस खरीफ सीजन...