Monday, January 13"खबर जो असर करे"

Tag: RFDL

पंजाब एफसी ने आरएफडीएल क्षेत्रीय क्वालीफायर्स के लिए घोषित की टीम

पंजाब एफसी ने आरएफडीएल क्षेत्रीय क्वालीफायर्स के लिए घोषित की टीम

खेल, छत्तीसगढ़
मोहाली। गत चैंपियन पंजाब एफसी ने रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) क्षेत्रीय क्वालीफायर्स 2024-25 के लिए एक मजबूत टीम की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता 27 दिसंबर से शुरू हो रही है। क्लब ने 41 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम घोषित की है, जिसमें 10 सीनियर खिलाड़ियों और 12 रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पिछले सीज़न की प्रीमियर लीग नेक्स्ट जनरेशन कप 2024 में पंजाब एफसी का प्रतिनिधित्व करने वाले 15 खिलाड़ी इस बार अपनी टीम का खिताब बचाने लौट रहे हैं। टीम में सीनियर खिलाड़ियों जैसे टेकचम अभिषेक सिंह, रिकी शाबोंग, मंगलेंथांग किपगेन और नितेश दार्जी के साथ युवा खिलाड़ी जैसे सिंगमयूम शामी, मोहम्मद सुहैल एफ., प्रमवीर, और लीकम्बम राकेश मैतेई शामिल हैं, जिन्होंने इस सीज़न में सीनियर टीम में डेब्यू किया है। रिजर्व गोलकीपर आयुष देशवाल और जसकरणवीर सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है। टीम में अ...