वनडे विश्व कप के कार्यक्रम में संशोधन, भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अब 14 अक्टूबर को
नई दिल्ली (New Delhi)। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले सहित टूर्नामेंट के आठ अन्य मैचों के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को एक बयान जारी कर भारत में आगामी विश्व कप के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था, लेकिन इस मुकाबले को एक दिन पहले स्थानांतरित कर दिया गया है और अब यह मुकाबला शनिवार, 14 अक्टूबर को उसी स्थान पर होगा।
परिणामस्वरूप, दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर से स्थानांतरित किया जाएगा और अब 24 घंटे बाद रविवार, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला गुरुवार, 12 अक्टूबर से अब मंगलवार, 10 अक्टूबर को खेला जाएगा और लखनऊ में दक्षि...