मई में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे के पहले एग्जिट पोल (Exit poll.) के बीच नई सरकार (New government) के लिए खजाना भर गया है। मई में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह (Goods and Services Tax (GST) revenue collection.) सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.73 lakh crore) रहा है। इससे पिछले महीने अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि मई महीने में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 10 फीसदी बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा है। अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इससे पिछले महीने मार्च में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो किसी भी महीने के लिए जीएसटी संग्रह का अब तक का तीस...