तेलंगाना : कुवैत से लौटे युवक में मिले मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षण
हैदराबाद । कुवैत की यात्रा से लौटे कामारेड्डी जिले के एक युवक में मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षण मिले हैं। उसे रविवार की देर रात हैदराबाद के नल्लाकुंटा के फीवर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कामारेड्डी जिले के स्थानीय रोग निगरानी टीम ने इस युवक में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और घाव विकसित होने पर उसे अलग कर दिया था।
राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीनिवास राव ने बताया कि शख्स के शरीर पर 23 जुलाई को चकत्ते पड़ने लगे, जिसके बाद उसे कामारेड्डी जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हमने इस व्यक्ति के संपर्क में आए छह लोगों की पहचान की है। हालांकि उनमें किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है और उन्हें भी पृथक रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उसे फीवर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। फीवर अस्पताल मंकीपॉक्स के ...