सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया ओपन के बाद बेटे के साथ बिताएंगी समय
नई दिल्ली। स्टार भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने आखिरकार टेनिस से संन्सास लेने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इस बात का खुलासा किया।
सानिया ने अपनी पोस्ट में अपने पूरे करियर में मिले समर्थन और आगामी टूर्नामेंट के लिए अपने उत्साह के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने भावुक होकर कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया ओपन (AO) के बाद अपने बेटे के साथ समय बिताएंगी।
सानिया मिर्जा के संन्यास के साथ ही टेनिस के एक युग का अंत हो जाएगा, क्योंकि वह भारत में इस खेल की एक अग्रणी खिलाड़ी रही हैं। 36 साल की सानिया ने लिखा, "30 साल पहले हैदराबाद की एक छह साल की लड़की निजाम क्लब में एक टेनिस कोर्ट पर अपनी मां के साथ गई थी। कोच को लगा कि मैं टेनिस सीखने के लिए बहुत छोटी हूं। मेरे सपनों की लड़ाई छह वर्ष की उम्र से शुरू हुई।"
सानिया अगले AO में कजाकिस्तान की एना डे...