टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे एंडरसन, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट
नई दिल्ली (New Delhi)। इंग्लैंड (England) के गेंदबाज (bowler) जेम्स एंडरसन (James Anderson) इस गर्मी में टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) से संन्यास (Retirement) ले लेंगे। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले और सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक 41 वर्षीय पेसर ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ''एक्स'' पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि 10 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा।
एंडरसन ने यह निर्णय टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ बातचीत के बाद लिया है, जो भविष्य के लिए गेंदबाजी आक्रमण बनाना चाहते हैं। एंडरसन ने कहा, ''मैं इंग्लैंड के लिए खेलना बहुत मिस करूंगा। लेकिन मैं जानता हूं कि अलग हटने और दूसरों को उनके सपनों को साकार करने देने का यह सही समय है, जैसा कि मैंने किया, क्योंकि इससे बड़ी कोई भावना नहीं है।''
एंडरसन ने 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया औ...