शादी के सीजन में रिटेल व्यापार में 5.5 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान
-कैट का दावा, दिल्ली में ही 4 लाख शादियों से 1.5 लाख करोड़ रुपये का होगा व्यापार
नई दिल्ली (New Delhi)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने मौजूदा विवाह सीजन (current wedding season) में 42 लाख शादियां होने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही विवाह से जुड़ी खरीदारी और सेवाओं के जरिए करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये (About Rs 5.5 lakh crore) की भारी नगदी देशभर के बाजारों में आने का दावा किया है। इस सीज़न में अकेले राजधानी दिल्ली में ही 1.5 लाख करोड़ के कारोबार (1.5 lakh crore business) होने की उम्मीद है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को जारी बयान में कहा कि बीते साल दिसंबर तक के सीजन में करीब 35 लाख विवाह हुए थे, जिसमें खर्च का अनुमान 4.25 लाख करोड़ रुपये था। इसके मुकाबले मौजूदा विवाह सीजन में 5.5 लाख करोड़ रुपये का अनुमान अ...