स्पाइस जेट एयरलाइंस ने ‘स्पाइसलॉक’ सर्विस फिर शुरू करने का ऐलान किया
- किराया महंगा होने और सीट उपलब्धता की चिंता से मिलेगी राहत
नई दिल्ली। सस्ती विमानन सेवा कंपनी (Cheapest Aviation Company) स्पाइस जेट एयरलाइंस (Spice Jet Airlines) ने 'स्पाइसलॉक' सर्विस (SpiceLock Service) को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। दरअसल यह एक अनूठी सर्विस है। इससे यात्रियों को बिना नाम के 48 घंटे के लिए अपना वांछित किराया लॉक करने की अनुमति मिलती है।
स्पाइस जेट के मुताबिक हवाई सफर करने वाले ग्राहक 99 रुपये से शुरू होने वाले मामूली शुल्क का भुगतान करके स्पाइसलॉक का विकल्प चुन सकते हैं। कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों में सफर के लिए यात्री अपनी सीट सुनिश्चित करने और मूल्य सुरक्षा के लिए इस सर्विस का सेवा का आनंद ले सकते हैं। कंपनी के मुताबिक यह सर्विस उन उड़ानों के लिए लागू है, जहां यात्रा की तारीख घरेलू क्षेत्रों में बुकिंग की तारीख से कम से कम 7 दिन और अंतरराष्ट...