Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

Tag: restlessness

सोडियम की कमी से हो सकती है बैचेनी, थकान और सिरदर्द, जानें अन्य लक्षण

जीवन शैली
नई दिल्‍ली । हमारे शरीर (Body) के लिए सोडियम (sodium) बेहद जरूरी होता है. अगर खून (Blood) में अचानक सोडियम की कमी हो जाए तो ये हाइपोनेट्रेमिया (hyponatremia) कहलाता है. हालांकि सोडियम नमक से मिलता है ऐसे में कम ही देखा जाता है कि बॉडी में सोडियम की कमी हो. अक्सर सोडियम बढ़ने के मामले सामने आते हैं. हालांकि सोडियम कम होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं. कई बार किसी बीमारी के चलते या फिर खानपान की आदतों की वजह से सोडियम की कमी हो सकती है. वैरीवेल हेल्थ डॉट कॉम के अनुसार रक्त में सोडियम की मात्रा कम होने पर हल्के लक्षणों से लेकर गंभीर लक्षण तक नजर आ सकते हैं. हाइपोनेट्रेमिया के लक्षण सिरदर्द– थकान– चिड़चिड़ापन– बैलेंस खोना– भूख की कमी– एकाग्रता में कमी– उल्टी, जी मिचलाना– ऐंठन होना– ज्यादा और अचानक पसीना आना– बेहोश होना– कोमा हाइपोनेट्रेमिया से जुड़ी ज़रूरी बातें – हाइपोनेट्...