Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: resolve

अखंड भारत शब्द नहीं, हमारा संकल्प है

अवर्गीकृत
- डॉ. पवन सिंह अखंड भारत हमारे लिए केवल शब्द नहीं है । यह हमारी श्रद्धा, भाव, देशभक्ति व संकल्पों का अनवरत प्रयास है, जिसे प्रत्येक देशभक्त जीवंत महसूस करता है । हम इस भूमि को मां मानते है और पुत्रवत इस भूमि की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । हम कहते भी हैं माताभूमि: पुत्रोहंपृथिव्या:। इसलिए मां का प्रत्येक कष्ट हमारा अपना कष्ट है और एक मां खंडित रहे। कष्ट में रहे। यह उसके पुत्र कैसे स्वीकार कर सकते हैं । समय -समय पर भारत खंडित कैसे हुआ, कौन सी गलतियां हमसे हुईं । वो कौन से कारण रहे जिन्होंने इसकी पृष्ठभूमि लिखी इन सबका चिंतन, विभाजन की पीड़ा व पुनः अखंड होने का विश्वास व संकल्प ही इसका एक मात्र हल है । जब भारत की लाखों आंखों में पलने वाला यह अखंड भारत का सपना करोड़ों- करोड़ों हृदयों की धड़कन बन कर धड़कने लगेगा, तभी यह संभव होगा । अखंड भारत का स्वप्न कुछ लोगों को असंभव लगता हो । लेकिन यदि ह...