श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने भारतीय कंपनियों से किया निवेश का अनुरोध, जानिए वजह
नई दिल्ली । गंभीर वित्तीय संकट (Financial Crisis) से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धना (Prime Minister Dinesh Gunawardhana) ने कई भारतीय कंपनियों के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर्स (CE0s) के साथ मुलाकात में बाईलैटरल ट्रेड को बढ़ावा देने और नए क्षेत्रों में निवेश (Investment) करने की जरूरत पर बल दिया है.
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि गुणवर्धना ने गत गुरुवार को भारतीय सीईओ फोरम (ICF) के श्रीलंका खंड के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें निवेश और व्यापार बढ़ाने के लिए कहा.
दिनेश गुणवर्धना ने भारतीय कंपनियों के सहयोग और समर्थन के लिए जताया आभार
इस मुलाकात में गुणवर्धना ने श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में भारतीय कंपनियों के सहयोग और समर्थन के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि ये कंपनियां नकदी की किल्लत से जूझ रहे इस देश में नय...