पीवी सिंधु पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से हटीं
नई दिल्ली। भारत (India) की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी (Legendary female badminton player) पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने आगामी बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप (Badminton World Championship) से हटने का फैसला लिया है। हाल ही में समाप्त हुए राष्ट्रमंडल खेल 2022 के दौरान सिंधु के बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था और इसी कारण वह 21 अगस्त से शुरु हो रहे टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी। दर्द के बावजूद सिंधु ने फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और गोल्ड अपने नाम किया था।
सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए पीवी सिंधु ने लिखा कि गोल्ड जीतने के बाद वह काफी उत्साह में हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप से हटना पड़ेगा। उन्होंने आगे लिखा, "राष्ट्रमंडल खेल के क्वार्टर फाइनल में ही चोट का डर था, लेकिन कोच, फिजियो और ट्रेनर की मदद से मैं फाइनल तक खेल पाई। काफी अधिक दर्द के कारण है...