मप्रः प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर आरोप तय
भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ टिप्पणी के मामले में बुधवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (MP-MLA Special Court) ने कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया (Congress leader and former minister Raja Pateria) पर आरोप तय कर दिए हैं। सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री पटेरिया कोर्ट में मौजूद रहे। कोर्ट ने अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख तय की है। इससे पूर्व एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने पुलिस जांच के दौरान बढ़ाई गईं धारा निरस्त करने की याचिका खारिज की थी।
एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज सुशील कुमार जोशी ने बुधवार को सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर धारा 451, 504, 505(1)(क) एवं ग, 506, 153 ख (1)(ग), 115 एवं 117 के तहत आरोप विरचित किए हैं। कोर्ट में मौजूद पूर्व मंत्री पटेरिया को भी यह आरोप पढ़कर सुनाए और समझाए गए। पटेरिया...