मप्रः सात लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए सीजीएसटी अधिकारी छह दिनों की रिमांड पर
- घूसखोर अधिकारियों के ठिकानों से 83.26 लाख रुपये बरामद
भोपाल (Bhopal)। सीबीआई (CBI) ने जबलपुर (Jabalpur) में मंगलवार देर शाम सात लाख रुपये की रिश्वत (seven lakh rupees bribe) लेते रंगे हाथों पकड़े गए केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) अधीक्षक कपिल कांबले (GST Superintendent Kapil Kamble) और उनकी टीम के चार अन्य अधिकारियों को बुधवार शाम सीबीआई की कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों आरोपितों को छह दिनों की रिमांड पर 20 जून तक सीबीआई को सौंप दिया है।
सीजीएसटी अधीक्षक कांबले और उनके साथी अधीक्षक सौमेन गोस्वामी, इंस्पेक्टर विकास गुप्ता, प्रदीप हजारी और वीरेंद्र जैन को सीबीआई की जबलपुर टीम ने मंगलवार शाम दफ्तर में ही सात लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। इन अफसरों ने 18 मई को दमोह के नोहटा की एक पान मसाला फैक्ट्री को छापा मार कर सीज कर दिया था। फैक्ट्री र...