दूरसंचार कंपनियों को जारी किये गए 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र, जल्द होगी लॉन्चिंग
अश्विनी वैष्णव ने 5जी सर्विस की लॉन्चिंग तैयारी में तेजी लाने को कहा
नई दिल्ली। देश (country) में हाई स्पीड की इंटरनेट सेवा (High speed internet service) मुहैया कराने के लिए 5जी सर्विस (5G service) लॉन्च करने की उलटी गिनती (Countdown to launch) की शुरुआत हो गई है। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने इसके लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को 5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन पत्र जारी कर दिए हैं।
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से 5जी सर्विस की लॉन्चिंग तैयारी में तेजी लाने को कहा। उन्होंने इन कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी करने के बाद यह बात कही। दरअसल डॉट ने पहली बार उसी दिन स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी किए हैं, जिस दिन सफल बोलीदाताओं ने अपना अग्रिम भुगतान किया है।
डॉट को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में शामिल निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ...