मप्र विधानसभा चुनावः भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित
भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा सोमवार देर शाम दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इसमें 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इनमें तीन केन्द्रीय मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है। इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक-1 से टिकट दिया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा सूची जारी गई है, जिसमें बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गत 13 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। इस बैठक में भाजपा की दूसरी सूची को हरी झंडी ...