चीन पर फिर भड़के ऋषि सुनक, भारत से संबंधों को लेकर कही ये अहम बात
लंदन । ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कहा कि वे भारत (India) और ब्रिटेन के संबंधों में बदलाव लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे दोनों देशों के बीच संबंधों को 'टू वे' बनाना चाहते हैं, ताकि यूके छात्र (UK students) और कंपनियां (companies) आसानी से भारत पहुंच सकें.
ऋषि सुनक सोमवार को उत्तरी लंदन में कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआईएन) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने, ''नमस्ते, सलाम, केम छो' जैसे अभिवादनों से ब्रिटिश भारतीयों को संबोधित किया.
भारत से बहुत कुछ सीख सकते हैं- ऋषि सुनक
इतना ही नहीं ऋषि सुनक ने हिंदी में अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने, ''आप सब मेरे परिवार हो.' सुनक ने कहा, हम जानते हैं कि भारत और ब्रिटेन के संबंध काफी अहम हैं. हम दो देशों के बीच जीवित सेतु की तरह काम करते हैं. ऋषि सुनक ने कहा, ह...