लाड़ली बहना योजना बहनों को बनाएगी सशक्तः शिवराज
- मुख्यमंत्री ने रेहटी के गौरव दिवस पर दी अनेक सौगातें, नगर के विकास के लिये की अनेक घोषणाएँ
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) दुनिया की अपने तरह की अकेली योजना है, जो महिलाओं को सशक्त (empowering women) बनाएगी। मुख्यमंत्री चौहान सोमवार देर शाम रेहटी के गौरव दिवस (Rehti's Pride Day) पर दशहरा मैदान में आयोजित समारोह में विशाल जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने समारोह में सभी के सहयोग की उम्मीद के साथ रेहटी में नर्मदा नदी से पेयजल के लिए 15 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने रेहटी कॉलेज में पीजी की एमए, एमएससी, एम.कॉम की कक्षाएँ इसी सत्र से प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने रेहटी में इंडोर स्टेडियम के साथ जिम की स्थापना करने और मालीबाया तक के मार्ग को फोर ...