Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: recovery Rs 1.35

रुपये में मजबूती जारी, निचले स्तर से भारतीय मुद्रा में 1.35 रुपये की रिकवरी

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। सिर्फ 2 सप्ताह पहले डॉलर के मुकाबले (against dollar) रिकॉर्ड लो लेवल (record low level ) पर पहुंच चुके रुपये ( rupee) ने शानदार तेजी (spectacular rise) दिखाई है। इस तेजी की बदौलत रुपया 19 जुलाई के रिकॉर्ड लो लेवल 80.06 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से अभी तक 1.35 रुपये प्रति डॉलर की मजबूती (Strengthening by Rs 1.35 per dollar) हासिल कर चुका है। आज भारतीय मुद्रा 31 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले 78.71 रुपये (अस्थाई) के स्तर पर बंद हुई। इंटर बैंक फॉरेन सिक्योरिटी एक्सचेंज में भारतीय मुद्रा ने आज 10 पैसे की तेजी के साथ 78.96 रुपये प्रति डॉलर के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होने के बाद से ही रुपया लगातार मजबूत होता गया। शुरुआती सौदों में 78.94 के स्तर पर डॉलर की बोली लगाई गई, जो धीरे-धीरे गिरते हुए दोपहर 1 बजे तक 78.56 के स्तर तक पहुंच गई। इंट्रा-डे कारोबार में रूपया उस सम...