जीएसटी राजस्व संग्रह अप्रैल में रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा
नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर आई है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह ने इतिहास रच दिया है। अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो जीएसटी लागू होने के बाद अबतक का सर्वाधिक कलेक्शन है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है। अप्रैल 2022 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,67,540 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वर्ष अप्रैल के मुकाबले इस अप्रैल में जीएसटी संग्रह में 19,495 करोड़ रुपये ज्यादा की वसूली हुई है। हालांकि, मार्च में जीएसटी संग्रह 1,60,122 करोड़ रुपये का रहा था।
आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह बीते साल के अप्रैल महीने के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक 20 अप्रैल,...