सेल ने उत्पादन और बिक्री मामले में किया रिकॉर्ड प्रदर्शन: इस्पात मंत्रालय
नई दिल्ली (New Delhi)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited - SAIL) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उत्पादन और बिक्री (production and sales) के मामले में रिकॉर्ड प्रदर्शन (Record performance) किया है।
इस्पात मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में हॉट मेटल, कच्चे इस्पात और बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन क्रमशः 5.037 मिलियन टन, 4.667 मिलियन टन और 4.405 मिलियन टन रहा। ये अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इसमें हॉट मेटल, कच्चा इस्पात और बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन प्रदर्शन क्रमशः 7 फीसदी, 8 फीसदी और 8 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है, जो पिछले प्रदर्शन से बेहतर है।
मंत्रालय के मुताबिक सेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.9 मिलियन टन की बिक्री मात्रा हासिल करके अपना अबतक का सब...