रिकॉर्ड लो लेवल पर जाने के बाद रुपये ने निचले स्तर से की रिकवरी
नई दिल्ली। बुधवार को डॉलर के मुकाबले 80 रुपये (Rs 80 level against dollar) के स्तर से नीचे बंद होने के बाद आज एक बार फिर भारतीय मुद्रा 80 रुपये के स्तर (Indian currency level of Rs 80) से गिरकर कारोबार करती नजर आई। रुपये ने आज एक बार फिर डॉलर के मुकाबले 80.06 के स्तर पर गिरकर सबसे निचले स्तर तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि कारोबार शुरू होने के बाद आज दिनभर रुपये की स्थिति में उतार चढ़ाव बना रहा। बाजार में डॉलर का प्रवाह बढ़ने पर भारतीय मुद्रा मजबूत होकर 79.77 के स्तर (Indian currency strengthens to the level of 79.77) तक भी पहुंची, लेकिन बाद में डॉलर की मांग में तेजी आने के कारण एक बार फिर रुपया लुढ़क कर नीचे आ गया।
वैश्विक मोर्चे पर बने दबाव और डॉलर इंडेक्स में आई तेजी के कारण इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपये ने आज एक बार फिर गिरावट का रिकॉर्ड बनाया, लेकिन स्टॉक मार्केट मे...