मारुति सुजुकी ने ग्रांड विटारा की 11,177 इकाइयों को वापस मंगाया
-पिछले हफ्ते कुछ अन्य मॉडलों की 17,362 इकाइयों को किया था रिकॉल
नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने ग्रांड विटारा की 11,177 इकाइयों को वापस मंगाया है। कंपनी ने एसयूवी मॉडल ग्रांड विटारा में कुछ तकनीकी खामी को दूर करने के लिए वापस मंगाने की घोषणा की है।
एमएसआई ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ग्रांड विटारा की 11,177 इकाइयों को वापस मंगाया गया है। कंपनी ने बताया कि पिछली सीट की बेल्ट में कुछ तकनीकी खामी को दूर करने के लिए इन वाहनों को वापस मंगाने का फैसला किया गया है।
कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि प्रभावित ग्रांड विटारा इकाइयों का निर्माण 08 अगस्त, 2022 से 15 नवंबर, 2022 के बीच हुआ था। एमएसआई को ऐसी आशंका है कि ग्रांड विटारा की इन इकाइयों के रियर सीट बेल्ट के ब्रैकेट आगे चलकर ढीले हो सकते हैं। कंपनी ने कह...