बर्थडे स्पेशल : खलनायक की भूमिकाएं निभाने वाले सोनू सूद बने रियल लाइफ के नायक
मुंबई । बड़े पर्दे पर कई फिल्मों में खलनायक की भूमिकाएं निभा अभिनेता चुके सोनू सूद आज रियल लाइफ के नायक बन चुके हैं और उनकी दरियादिली के लिए आज फैंस उन्हें मसीहा की तरह पूजते हैं।
सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई, 1973 को पंजाब के मोगा जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम शक्ति सागर सूद और मां का नाम सरोज सूद था। अपनी प्रारंभिक शिक्षा मोगा से पूरी करने के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा नागपुर से पूरी की। सोनू ने वाईसीसीई नागपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग भी की है। सोनू का मन इंजनियरिंग में नहीं लगा और उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर चुना। वह मिस्टर इंडिया के प्रतियोगी भी रहे।
फिल्मों में आने से पहले साल 1996 में सोनू ने सोनाली से शादी की, जिनसे उनके दो बेटे इशांत और अयान हैं। साल 1999 में सोनू ने तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। हालांकि, इससे पहले वह कुछ म्यूजिक एलबमों में नज...