
माया को हराकर जिल टेचमैन एलएंडटी मुंबई ओपन 2025 के फाइनल में पहुंचीं
मुंबई। एलएंडटी मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125 सीरीज में भारत की माया राजेश्वरन का सपनों सरीखा सफर शनिवार को सेमीफाइनल में समाप्त हो गया। माया क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में सेंटर कोर्ट पर स्विट्जरलैंड की जिल टेचमैन से सीधे सेटों में 3-6,1-6 से हार गईं।
आर. मनोज कुमार द्वारा प्रशिक्षित माया ने टूर्नामेंट की शुरुआत वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में की थी और सेमीफाइनल तक पहुंचीं। यह उनका पहला सीनियर टूर्नामेंट था। भारत की प्रार्थना थम्बोर डच पार्टनर एरियन हार्टोनो के साथ हालांकि रविवार को युगल फाइनल में खेलेंगी।
जिल ने पहले चार गेम जीतकर पहले सेट की शुरुआत में ही लय बना ली। माया ने अगले दो गेम जीतकर अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करने की कोशिश की लेकिन अनुभवी स्विस खिलाड़ी ने अच्छी वापसी की और पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया।
जिल ने दूसरे सेट में अपनी लय बनाए रखी और पहले चार गेम जीते, लेकिन माया के अथक प्र...