Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: reached 500 cities

देश के 500 शहरों तक पहुंची एयरटेल की 5जी सर्विस

देश के 500 शहरों तक पहुंची एयरटेल की 5जी सर्विस

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Telecom company Bharti Airtel) ने अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार (5G network expansion) अतिरिक्त 235 शहरों तक करके रिलायंस जियो को पीछे छोड़ (Leave Reliance Jio behind) दिया है। इसके साथ ही देश के कुल 500 शहरों में भारती एयरटेल की 5जी सर्विस (Bharti Airtel's 5G service in 500 cities) उपल्बध है, जबकि रिलायंस जियो 406 शहरों में यह सुविधा दे रही है। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि भारती एयरटेल की तीव्र गति की 5जी सर्विस देश के 500 शहरों के ग्राहकों को उपलब्ध है। एयरटेल ने अपने नेटवर्क में और 235 शहरों को जोड़ा है। बयान में कहा गया है कि कंपनी प्रतिदिन अपने 5जी नेटवर्क पर 30 से 40 शहरों को जोड़ रही है। एयरटेल में मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सेखों ने बताया कि 5जी सेवाओं की पेशकश करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थ...