
इंग्लैंड की हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग मैचों के लिए भारत पहुंची
भुवनेश्वर। इंग्लैंड की पुरुष हॉकी टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के भारत में होने वाले मैचों के लिए बुधवार को ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंची। इंग्लैंड की टीम भुवनेश्वर में अपने पहले मैच में स्पेन से भिड़ेगी। टीम ने अब तक एफआईएच हॉकी प्रो लीग में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने चार मैचों में 11 अंक अर्जित किए हैं, जिसमें तीन जीत और एक ड्रॉ है।
भुवनेश्वर पहुंचने पर इंग्लैंड टीम के कप्तान टिम नर्स ने कहा कि मैं पहली बार भारत में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मेरे साथियों ने यहां 2023 विश्व कप के अपने अविश्वसनीय अनुभव साझा किए हैं और मैं खुद उस माहौल का अनुभव करने के लिए उत्सुक हूं। उम्मीद है कि जब हम भारत से भिड़ेंगे तो स्टेडियम खचाखच भरा होगा। हम यहां जीतने के लिए आए हैं और इस चरण के सभी चार मैचों में जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखते हैं। भारत का घर...