Sunday, November 24"खबर जो असर करे"

Tag: RBL Bank

आरबीएल बैंक ने एमसीएलआर 0.20 फीसदी बढ़ाया, नई दरें लागू

आरबीएल बैंक ने एमसीएलआर 0.20 फीसदी बढ़ाया, नई दरें लागू

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के बाद निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक (private sector RBL bank) ने भी अपने ग्राहकों को झटका दिया है। आरबीएल बैंक ने विभिन्न अवधि के कोषों की सीमांत लागत आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) (Marginal Cost Based Lending Rate (MCLR)) में 0.20 फीसदी का इजाफा (0.20 percent increase) किया है। इस बढ़ोतरी के बाद आरबीएल बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा। बैंक की नई दरें 22 फरवरी से लागू हो गई हैं। आरबीएल बैंक ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि एमसीएलआर में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बयान के मुताबिक एक रात के लिए बैंक का एमसीएलआर बढ़कर 8.95 फीसदी, एक महीने के लिए 9.05 फीसदी, तीन महीने के लिए यह 9.35 फीसदी, छह महीने के लिए 9.75 फीसदी और एक साल के लिए एमसीएलआर 10.15 फीसदी हो गया है। एमसीएलआर रिजर्व बैंक ...