मैं दिल्ली नहीं, मध्यप्रदेश में रहना चाहूँगी क्योंकि यहाँ प्रदूषण कम हैः अलका उपाध्याय
केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट सचिव ने “शहरी अधो-संरचना और गतिशीलता सेशन” को किया संबोधित
इंदौर (Indore)। मैं दिल्ली में नहीं, मध्यप्रदेश में रहना (stay in madhya pradesh) चाहूंगी, क्योंकि यहां प्रदूषण कम (less pollution) है, लेकिन अब यहां भी कार्बन उत्सर्जन (carbon emissions rising) बढ़ रहा है। इसे रोकना होगा। इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) का उपयोग बढ़ाना जरूरी है। यह बात केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाईवेज सचिव अलका उपाध्याय ने बुधवार को यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सत्र “शहरी अधो-संरचना और गतिशीलता” में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में इंटीग्रेटेड स्ट्रक्चर बनाने की प्लानिंग की जा रही है। अब सड़क और ट्रेन परिवहन एक ही स्ट्रक्चर पर होंगे।
उन्होंने कहा कि हम लॉजिस्टिक एफीशिएंसी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। मल्टीमॉडल पार्क ग्वालियर और इंदौर में प्रस्तावित ...