Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Ranji Trophy History

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में बनाया दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में बनाया दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

खेल
- रणजी ट्रॉफी में 350 रन के आंकड़े को पार करने वाले बने नौवें बल्लेबाज गुवाहाटी। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। शॉ ने गुवाहाटी के अमीनगांव क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे दिन असम के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए 383 गेंदों पर 379 रनों की शानदार पारी खेली। शॉ रणजी ट्रॉफी में 350 रन के आंकड़े को पार करने वाले केवल नौवें बल्लेबाज बने। उन्होंने स्वप्निल गुगले (351 *), चेतेश्वर पुजारा (352), वीवीएस लक्ष्मण (353), समित गोहेल (359*), एमवी श्रीधर (366) और संजय मांजरेकर (377) जैसे कुछ बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया। । जब वह जादुई 400 रन के आंकड़े को छूने से सिर्फ 21 रन दूर थे, तो रियान पराग ने लंच ब्रेक से पहले उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके अलावा शॉ रणजी ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे न...