यूएस फेड के फैसले पर शेयर बाजार की नजर, सीमित दायरे में हुआ कारोबार
- सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत और निफ्टी 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए
नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) के ब्याज दरों पर फैसला लेने से पहले घरेलू शेयर बाजार आज सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। निवेशक दिनभर के कारोबार के दौरान सतर्कता बरतते नजर आए। हालांकि, पूरे दिन सीमित दायरे में ही शेयर बाजार की चाल ऊपर नीचे होती रही। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत और निफ्टी 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में, खासकर पीएसयू बैंकों के शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी के कारण निफ्टी का बैंक इंडेक्स लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ। आज एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर ओवरऑल तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। खासकर मेटल, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई। इसी तरह कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ...