Rajouri encounter: अफगानिस्तान में प्रशिक्षित लश्कर के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी ढेर
- दो अधिकारियों सहित पांच सेना के जवानों ने दिया शीर्ष बलिदान
राजौरी। राजौरी जिले (Rajouri district) के कालाकोट के बाजीमल इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Encounter with security forces) में अफगानिस्तान में प्रशिक्षित (trained in afghanistan) लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर (top Lashkar-e-Taiba commander) सहित दो आतंकवादी मारे (Two terrorists killed) गए। जबकि इस दौरान सेना का एक और जवान बलिदान हो गया। बुधवार को दो अधिकारियों सहित चार जवान बलिदान हुए थे, जिसके बाद अबतक इस मुठभेड़ के दौरान पांच जवान देश पर बलिदान हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात में गोलीबारी रोक दी गई और इलाके की घेराबंदी और सख्त कर दी गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी घने जंगली इलाके से भाग न जाए। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हुई और एक के बाद एक दो आतंकवादी ...