वर्षा बाधित दूसरे टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, श्रृंखला में अपराजेय बढ़त
पल्लीकल (Pallikal)। तीन टी20 मैचों की श्रृंखला (Three T20 match series) में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 7 विकेट से हरा (defeated 7 wickets) दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया (Team India.) ने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। बारिश से बाधित (Interrupted by rain) इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम (Duckworth Lewis rule) के तहत भारत के सामने 8 ओवर में 78 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम इंडिया ने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक बदलाव के साथ संजू सैमसन को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने को भेजा। दो गेंद फेंके जाने के बाद ही बारिश शुरू हो गई, जिससे मैच रुक गया। हालांकि जब खेल शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 8 ओवर में 78 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला। सैमसन एक बार फिर विफल रहे और बिना खा...