मप्रः भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में बारिश का दौर जारी, ओले भी गिरे
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बेमौसम बारिश (unseasonal rain) का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश (Rain in many areas of the state) हुई। जबलपुर के साथ ही रीवा के सिरमौर क्षेत्र में ओले (hail also fell) भी गिरे। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं, साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है।
भोपाल में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे और शाम करीब 5:30 बजे तेज हवाओं के साथ अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। उज्जैन में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा। यहां भी शाम को बारिश होने लगी। इंदौर में दो दिन बाद मंगलवार शाम को तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद सड़कों पर ज...