Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: quarrel

चीन और भारत की नोंक-झोंक

अवर्गीकृत
- डॉ. वेदप्रताप वैदिक आजकल भारत और चीन के बीच काफी नरम-गरम नोंक-झोंक चलती नजर आती है। गलवान घाटी विवाद ने तो तूल पकड़ा ही था लेकिन उसके बावजूद पिछले दो साल में भारत-चीन व्यापार में अपूर्व वृद्धि हुई है। भारत-चीन वायुसेवा आजकल बंद है लेकिन इसी हफ्ते भारतीय व्यापारियों का विशेष जहाज चीन पहुंचा है। गलवान घाटी विवाद से जन्मी कटुता के बावजूद दोनों देशों के सैन्य अधिकारी बार-बार बैठकर आपसी संवाद कर रहे हैं। कुछ अंतरराष्ट्रीय बैठकों में भारतीय और चीन के विदेश मंत्री भी आपस में मिले हैं। इसी का नतीजा है कि विदेशी मामलों पर काफी खुलकर बोलनेवाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन के विरुद्ध लगभग मौन दिखाई पड़ते रहे। यही बात हमने तब देखी, जब अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान-यात्रा पर जबरदस्त हंगामा हुआ। पेलोसी की ताइवान-यात्रा के समर्थन या विरोध में हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और विदेश...

दमोहः बाइक के झगड़े में पिता ने काटा बेटे का हाथ, थाने पहुंचा

देश, मध्य प्रदेश
दमोह। जिले के जेरठ पुलिस चौकी (jerat police post) अंतर्गत ग्राम बोबई में गुरुवार शाम को बाइक (bike) मांगने को लेकर हुए विवाद में एक पिता (Father) ने कुल्हाड़ी से अपने ही बेटे का हाथ काट (cut his own son's hand with an ax) दिया। इसके बाद वह कुल्हाडी और हाथ लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम बोबई निवासी 52 वर्षीय मोती काछी ने अपने बेटे संतोष (30) से गुरुवार शाम को करीब चार बजे बाइक की चाबी मांगी, लेकिन बेटे ने चाबी देने से इनकार कर दिया। इससे मोती काछी को गुस्सा आ गया और उसने अपने भाई रामकिशन के साथ मिलकर बेटे को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बेटा भी पिता पर चिल्लाने लगा, इससे मोती का गुस्सा और बढ़ गया और उसने पास ही पड़ी कुल्हाड़ी उठाकर बेटे पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी बेटे के बाएं हाथ पर लगी, जिससे उसका हाथ कटकर अलग हो ग...