अमेरिका से चना और दाल सहित आठ उत्पादों से सीमा शुल्क हटाएगा भारत
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India), अमेरिका (America) से आयात होने वाले आठ उत्पादों (eight imported products) से सीमा शुल्क (Customs duties) हटाएगा। भारत द्वारा अतिरिक्त सीमा शुल्कों को रद्द करने की अधिसूचना के 90 दिनों के बाद चना (Chickpeas), दाल (Lentils) और सेब (Apples) सहित आठ उत्पादों का आयात सस्ता हो जाएगा।
सूत्रों ने रविवार को दी जानकारी में बताया कि भारत, अमेरिका से आयात होने वाले चना, दाल और सेब समेत आठ उत्पादों से सीमा शुल्क हटाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देश विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के छह विवादों को खत्म करने और अमेरिका के उत्पादों पर प्रतिशोध स्वरूप लगाए गए शुल्कों को हटाने पर सहमत हुए थे।
इस समझौते के तहत भारत चना 10 फीसदी, दाल 20 फीसदी, ताजा या सूखे बादाम 7 रुपये प्रति किलोग्राम, छिलके वाले बादाम 20 रुपये प्रति किलोग्...