WI Tour: भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल, पुजारा बाहर
- अजिंक्या रहाणे होंगे टीम के उपकप्तान
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत को पांच टी20 मैच भी खेलने हैं और इसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।
टेस्ट टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में बल्ले से धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि अजिंक्या रहाणे टीम के उपकप्तान होंगे
भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा टेस्ट श्रृंखला के साथ शुरु होगा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क में 12 से 16 जुलाई तक खेला जाएगा, वहीं, दूसरा टेस्ट क्वींस पार्क ओवल में 20 से 24 जुलाई तक खेला जाएगा। मैच शाम के साढ़े सात बजे शुरू होंगे।
वहीं, तीन एकदिवसीय मैच 27 जुल...