भोपाल में BRTS को हटाया जाएगा, एकमत हुए जनप्रतिनिधि
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में बनी सहमति
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई बैठक में भोपाल में बीआरटीएस को हटाने (Removal of BRTS in Bhopal) पर सहमति बनी। जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों (Public representatives and senior officials) की बैठक में बीआरटीएस (BRTS) के कारण यातायात में उत्पन्न हो रही विभिन्न दिक्कतों (Various problems arising in traffic) पर विस्तृत चर्चा हुई, तत्पश्चात यह सहमति बनी।
बैठक में राजधानी में बीआरटीएस की लंबाई के अलग-अलग हिस्सों को चरणबद्ध रूप से हटाने एवं सड़क के समतलीकरण एवं सुगम यातायात के अनुकूल मार्ग के विकास के कार्यों की योजना पर भी बातचीत हुई। इस बैठक के साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा लेक कॉरीडोर के प्रस्ताव पर भी प्रस्तुतिकरण एवं चर्चा हुई...