भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के रक्षक थे संत रविदास: मुख्यमंत्री शिवराज
- प्रधानमंत्री 12 अगस्त को सागर में संत रविदास के भव्य मंदिर और स्मारक का शिलान्यास करेंगे
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने संत शिरोमणि रविदास (Saint Shiromani Ravidas) को समरसता का अग्रदूत बताते हुए कहा कि वे भारतीय संस्कृति (Indian culture) और जीवन मूल्यों के रक्षक (protector of life) थे। उनकी वाणी आज भी प्रासंगिक है। उनकी शिक्षा, व्यक्तित्व, कृतित्व और योगदान को चिरस्थायी बनाने और भावी पीढ़ियों को परिचित कराने के लिये सागर में एक भव्य मंदिर और विशाल स्मारक (grand temple and grand monument) बनाने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर का भूमिपूजन करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर पधार रहे हैं। वे बड़तुमा (सागर) में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत शिरोमणि रविदास के भव्य मंदिर एवं विशाल स्...