स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम जन-जन के कार्यक्रम : मुख्यमंत्री चौहान
- भोपाल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम (independence day program) जन-जन का कार्यक्रम है। इसके लिए 15 अगस्त को हर नागरिक अपने घर तिरंगा जरूर फहराए (hoist tricolor at home) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पंच-प्रण की शपथ भी लें। तिरंगा झंडा देश-भक्ति, विकास और हमारे आत्म-सम्मान का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री चौहान स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भोपाल में तिरंगा यात्रा में शामिल होने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, जन-प्रतिनिधि, लाड़ली बहनें, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीदों, स्वतंत...