Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: profit before tax

अडाणी समूह का कर पूर्व लाभ 42 फीसदी बढ़कर 23,532 करोड़ रुपये रहा

अडाणी समूह का कर पूर्व लाभ 42 फीसदी बढ़कर 23,532 करोड़ रुपये रहा

देश, बिज़नेस
-अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़ा नई दिल्ली (New Delhi)। अडाणी समूह (Adani Group) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) (First Quarter - April-June) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। समूह का अप्रैल-जून तिमाही का कर पूर्व लाभ (एबिटा) सालाना आधार (annual basis) पर 42 फीसदी (Profit before tax (Ebitda) increased by 42 percent) बढ़कर 23,532 करोड़ रुपये (Rs 23,532 crore) रहा है। अडाणी समूह ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि उसके हवाई अड्डे से लेकर बिजली और समुद्री बंदरगाह क्षेत्रों ने इस दौरान उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। समूह ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसने 23,532 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया है। यह वित्त वर्ष 2018-19 में दर्ज 24,780 करोड़ रुपये के कर-पूर्व लाभ के लगभग बराबर है। पहली तिमाही में समूह के मूल बुनियादी ढांचा और यूट...