Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: procured wheat

किसानों को उपार्जित गेहूँ की राशि का भुगतान यथा समय करें : मुख्यमंत्री चौहान

किसानों को उपार्जित गेहूँ की राशि का भुगतान यथा समय करें : मुख्यमंत्री चौहान

देश, मध्य प्रदेश
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक हुए 92 लाख से अधिक आवेदन भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में गेहूँ उपार्जन (wheat procurement) के बाद किसानों को राशि के भुगतान (Payment of amount to farmers) का कार्य बिना विलंब के किया जाए। किसानों को कोई दिक्कत नहीं (Farmers no problem) होना चाहिए। उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक बैठक व्यवस्था और पेयजल प्रबंध भी होना चाहिए। उपार्जित गेहूँ की सुरक्षा, तोल काँटे, हम्माल की व्यवस्था, परिवहन कार्य और अनाज को गोदाम तक पहुँचाने का कार्य भी सुचारू रूप से किया जाए। जहाँ ओलावृष्टि से गेहूँ की फसल को क्षति पहुँची है और चमकविहीन गेहूँ उपार्जित हुआ है, उसके लिए किसानों को पूर्ण राशि का भुगतान किया जाए। इस कार्य में जन-प्रतिनिधि भी सहयोग करें। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार देर शाम अपने निवास स्...