मप्रः प्रियंका गांधी वाड्रा, कमल नाथ और अरुण यादव पर एफआईआर दर्ज
- 50 प्रतिशत कमीशन के आरोप का पत्र निकला फर्जी, भाजपा ने की शिकायत
भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) और कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज की गई है। तीनों कांग्रेस नेताओं ने कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित एक फर्जी पत्र के ज़रिए मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) पर 50 प्रतिशत कमीशन (50 percent commission) लेने का आरोप लगाया था। जांच में मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखा गया यह पत्र फर्जी निकला। पत्र में जिसका नाम था, उस नाम कोई व्यक्ति और संस्था अस्तित्व में नहीं है। भाजपा की शिकायत पर इंदौर के संयोगितागंज थाने में शनिवार देर शाम एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, फर्जी पत्र के ज़रिए प्रदेश सरकार पर 50 प्रतिशत...