Wednesday, December 4"खबर जो असर करे"

Tag: Prevention of TB – State – Bastar – First place

छत्तीसगढ़:टीबी की रोकथाम में 78 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में बस्तर प्रथम स्थान पर

छत्तीसगढ़:टीबी की रोकथाम में 78 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में बस्तर प्रथम स्थान पर

छत्तीसगढ़
जगदलपुर, 19 जुलाई(एजेंसी)। बस्तर जिले में टीबी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों से जिले को बड़ी उपलब्धि मिली है। इस गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों की खोज, संवेदनशील इलाकों में जांच, सर्वे के दौरान संभावित मरीजों की पहचान, उनका समय पर इलाज सहित निक्षय पोर्टल पर समय से हुई एंट्री आदि प्रमुख कारणों के चलते टीबी इंडेक्स रैंकिंग में 78 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए बस्तर जिला प्रदेश के अन्य जिलों को पीछे छोड़ते हुए राज्य में अव्वल रहा है। जिला क्षय नियंत्रण नोडल अधिकारी के अनुसार टीबी के प्रमुख लक्षणों में दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक खांसी का होना, खांसी के साथ बलगम आना, कभी−कभी थूक में खून आना, वजन का कम होना, भूख में कमी होना, सांस लेते हुए सीने में दर्द की शिकायत, शाम या रात के समय बुखार आना जैसे लक्षण हो सकते हैं। इन लक्षणों के होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अवश्य रूप से ...