औवेसी जी, मदरसों का सर्वे छोटा एनआरसी नहीं, वर्तमान की जरूरत है
- डॉ. मयंक चतुर्वेदी
भारत में जब से कुछ राज्य सरकारें मदरसों में पढ़ाई जानेवाली शिक्षा को लेकर सचेत हुई हैं, अच्छी बात है कि तब से कई मदरसों में गणित और विज्ञान का ज्ञान भी दिया जाने लगा है। किंतु बड़ा प्रश्न यह है कि आखिर इन मदरसों के सर्वे किए जाने की बात बार-बार क्यों आती है? और जब उत्तर प्रदेश सरकार ऐसा करने जा रही है तो क्यों असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता इस सर्वे को छोटे एनआरसी की तरह बता रहे हैं? क्यों उन्हें इसमें मुस्लिमों का उत्पीड़न नजर आ रहा है? जबकि सच्चाई इसके इतर है। वास्तव में योगी सरकार की मंशा शिक्षा के सभी केंद्रों का आधुनिकीकरण कर देना है, जिसमें ये मदरसे भी शामिल हैं। यहां सरकार का कुल उद्देश्य यही है कि बच्चे जब मदरसे की शिक्षा प्राप्त कर बाहर आएं तो उन्हें मजहबी ज्ञान के अतिरिक्त आधुनिक शिक्षा का लाभ मिले और उन्हें कहीं भी कोई रोजगार का संकट ना झेलना पड़े।
वस्तुत: आज स...