प्रवासी भारतीय सम्मेलन: दुनिया के विकास का इंजन बन सकती है भारत की स्किल : प्रधानमंत्री
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की सुनती है। भारत के पास सक्षम युवाओं की बड़ी तादाद है। हमारे युवाओं के पास स्किल भी है, वैल्यू भी है और काम करने के लिए जरूरी जज्बा और ईमानदारी भी है। भारत के पास आज स्किल कैपिटल बनने का सामर्थ्य है। भारत की ये स्किल दुनिया के विकास का इंजन बन सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को 2023 की मंगलकामनाएं। चार साल के बाद यह सम्मेलन एक बार अपने मूल स्वरूप और भव्यता के साथ हो रहा है। अपनों से आमने-सामने की मुलाकात, बात का अलग आनंद और महत्व होता है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा कि एमपी में मां नर्मदा का जल, जंगल, आदिवासी परंपरा यहां बहुत कुछ है जो आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बन...