प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर आने के लिए उत्साहित हैं प्रवासी भारतीय
- मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस से फ्रेंड्स ऑफ एमपी के चैप्टर्स लीडर्स से की चर्चा
- भारतवंशियों ने कहा, सफल बनाएंगे सम्मेलन
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन (17th Pravasi Bharatiya Divas and Convention) के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। विदेश मंत्रालय में मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से इंदौर में हो रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न देशों के प्रवासी भारतीयों, फ्रेंडस ऑफ एमपी के सदस्यों और उद्योग व्यापार से जुड़े भारतीय मित्रों के सहयोग की जरूरत है।
मुख्यमंत्री चौहान बुधवार शाम को वीसी बैठक द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन के संबंध में विभिन्न देशों में फ्रेंड्स ऑफ एमपी के चैप्टर्स लीडर्स और सक्रिय सदस्यों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान विभिन्न राष्ट्रों से ...